कमलनाथ की सरकार से मांग
कमलनाथ की सरकार से मांग Social Media
मध्य प्रदेश

नाथ ने सरकार से की मांग, कहा- वापस ले कपड़ा व्यवसाय पर GST बढ़ाने का फैसला

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि सरकार कपड़ा व्यवसाय पर वस्तु एवं सेवा कर GST बढ़ाने का फैसला वापस ले।

कमलनाथ ने सरकार पर लगाया ये आरोप :

आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कपड़ा व्यवसाय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर सरकार पर हठधर्मिता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कपड़ा व्यवसायियों के साथ खड़ी है और सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा-

आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि कपड़े पर एक जनवरी से जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय जनविरोधी है। कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जायेगा। सरकार को इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिये, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर हैं।

सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर हैं : कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि, सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर हैं, मैं सरकार से मांग करता हूँ कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करे। कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।

बताते चलें कि कपड़े पर GST की दर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने के विरोध में भोपाल, संत हिरदाराम नगर सहित प्रदेशभर के हजारों कपड़ा व्यापारी मंगलवार से दुकानों से बाहर निकले और थाली-लोटा बजाए थे। इस दौरान दुकानों की लाइट भी बंद की गई थी ताकि, सरकार GST बढ़ाने का फैसला वापस ले लें। भोपाल व्यापारी महासंघ के महामंत्री ने बताया- जीएसटी की नई दरों को लेकर ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि, वे भी सरकार से दरें न बढ़ाने की मांग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT