कमलनाथ ने कहा- शिवराज मैं आप को चुनौती देता हूं, आइए कर लेते हैं रेस
कमलनाथ ने कहा- शिवराज मैं आप को चुनौती देता हूं, आइए कर लेते हैं रेस Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

बुजुर्ग कहने पर भड़के नाथ, कहा- शिवराज मैं आप को चुनौती देता हूं, आइए कर लेते हैं रेस

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए लेकिन इस मौके पर मध्य प्रदेश में सियासी तीर चले। बता दें कि महात्मा गांधी की जयंती पर PCC मुख्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को रेस लगाने की चुनौती दे दी।

कमलनाथ ने शिवराज को दिया चैलेंज- आ जाइए रेस कर लेते हैं…

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली, शिवराज सिंह जी कह रहे थे कि कमलनाथ जी बीमार हैं, बुजुर्ग हो गए। बुजुर्ग कहने पर कमलनाथ ने भड़कते हुए कहा- शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं आ जाइये रेस कर लेते हैं। शनिवार को कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और सरकार की कमियां गिनाई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-

कमलनाथ ने कहा कि- मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था, वह तो किसी को भी हो सकता है। मैंने अपना पूरा चेकअप कराया, सब ठीक निकला। कोविड दो प्रकार के होते हैं, एक छोटा एक लंबा। मैं लंबे कोविड से परेशान था। इसलिये चेकअप कराने गया था, सब ठीक निकला। कमलनाथ बोले- मैं दिल्ली में था क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ हैं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था, आराम कर रहा था।

वहीं, उपचुनावों में प्रत्याशी चयन को लेकर कमलनाथ ने कहा- हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराएं हैं, शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे। आगे प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए नाथ ने कहा कि आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है। आदिवासियों पर अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में मध्य प्रदेश नंबर वन है। कमलनाथ बोले- हम आज नारा लगाते हैं जय जवान-जय किसान! लेकिन आज हमारा किसान कहां खड़ा है, यह हमें देखना होगा, आज हमें प्रदेश को कैसे बचाना है, यह देखना होगा, हमें देश की संस्कृति को कैसे बचाना है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले-

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की क्या हालत है आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है, चाहे छोटा व्यापारी हो या अन्य वर्ग। आज भाजपा कौनसी दुनिया में चल रही है ,समझ नहीं आता, उनको आमजन की यह पीड़ा दिखाई क्यों नही दे रही है। वह तो बस अपना भविष्य सुरक्षित रखने में लगी हुई है।

शिवराज झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे : कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा- हमारी सरकार में हम 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देते थे। वहीं, आज हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं और शिवराज सिंह आज भी बाज नहीं आ रहे हैं, झूठ बोलने से, झूठी घोषणाएं करने से। उनको तो बस मंच मिल जाये, शिलालेख का पत्थर मिल जाये वो तो उसे कहीं भी लगाने को तैयार हो जाते हैं। शिवराज आज भी झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस का व सच्चाई का साथ देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT