विधानसभा परिषद को लेकर कमलनाथ का बयान आया सामने
विधानसभा परिषद को लेकर कमलनाथ का बयान आया सामने Social Media
मध्य प्रदेश

विधानसभा परिषद को लेकर कमलनाथ का बयान आया सामने

Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • विधानसभा चुनाव में किए वादों को पूरा करने में लगी कमलनाथ सरकार।

  • विधानसभा परिषद को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने।

  • स्टीम कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ।

  • कांग्रेस ने वचन पत्र में किया था वादा।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए हुए वादों को पूरा करने में लगी है। प्रदेश में विधानसभा परिषद को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है कि, सरकार खास लोगों को एडजस्ट करने के लिए यह कदम उठा रही है। पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्थिति साफ कर दी है। मुख्यमंत्री जी ने आज भोपाल मंटो हॉल में आयोजित स्टीम कॉन्क्लेव के बाद मीडिया से इस मामले को लेकर चर्चा की।

विपक्ष तो हर चीज का विरोध करता है:

उन्होंने कहा कि, कोई नई सोच नहीं है। 20 साल से प्रदेश में इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, विधान परिषद में लोग जुड़े, प्रतिनिधि बनें, ये अच्छा है। विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, विपक्ष तो हर चीज का विरोध करता है, ये उसका काम है।

बता दें कि, विधान परिषद के गठन को लेकर कवायदें तेज हो गई हैं। मंगलवार को प्रदेश मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने अन्य विभाग के सचिवों व अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में विधान परिषद प्रारूप कैसा रहेगा इस पर चर्चा की गई।

वचन पत्र में किया था वादा:

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में वादा किया था कि, सत्ता में आने के बाद विधान परिषद का गठन किया जायेगा। पार्टी सत्ता में आई और उसने अपने वादे के मुताबिक तैयारी शुरू कर दी है। संसदीय कार्य विभाग कानूनी प्रावधानों के अनुसार, इसका प्रारूप बनाकर परिक्षण कराया गया था और संबंधित विभाग से भी राय मांगी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT