बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में कमलनाथ सरकार
बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में कमलनाथ सरकार  Social Media
मध्य प्रदेश

बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में कमलनाथ सरकार

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश सरकार अब सरकारी विभागों के खाली हजारों पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं को खुश करने का प्लान तैयार कर रही है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव में उठाये गए दो मुद्दों के कारण ही सरकार बनाने में सफल रही थी। किसान कर्जमाफी और दूसरा बेरोजगारी प्रदेश में कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है। तो अब दूसरी ओर सरकार को प्रदेश के युवाओं की भी याद आए गयी है।

मध्य प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों के लिए कमलनाथ सरकार सरकारी नौकरियों में शामिल होने के लिए भर्ती के दरवाजे पूरी तरह से खोलने की तैयारी में है। प्रदेश में उद्योग नहीं लगने का असर, सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती नहीं होने का असर, प्रदेश की एक बड़ी आबादी जो युवाओं की है उसे बेरोजगारी के रूप में झेलना पड़ा रहा है। लेकिन बदली सत्ता के साथ अब युवाओं की उम्मीदें भी उड़ान भरने लगी हैं।

प्रदेश के खाली सरकारी पदों को भरने से लेकर निवेश के जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए सरकार की बड़ी तैयारी है। लंबे समय से अटकी विभागीय परीक्षाओं को आयोजित करने के निर्देश भी जारी हो गये हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विभागों से खाली सरकारी पदों की जानकारी भी मांगी है, जिस पर सरकार भर्तियां कर पुराने ढर्रे को बदलने की कोशिश कर रही है। सरकारी नौकरियों में दक्ष युवाओं को मौका देकर सरकार खाली पदों को भरने के साथ ही बेरोजगारी के आंकड़ों को कम करने की कोशिश में है।

बीजेपी ने सरकार को बेरोजगारी पर घेर रखा है, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि सरकार बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क लेकर अपना खजाना भरने का काम कर रही है। बता दें,12 जनवरी को आयोजित होने जा रही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क लगभग दोगुना कर दिया गया है। इसका खासा असर मध्य प्रदेश के निर्धन बेरोजगार युवाओं पर पड़ा है और इसका विरोध भी किया जा रहा है। प्रदेश में हर साल तेजी के साथ बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। रोजगार कार्यालयों में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 30 लाख के ऊपर है।प्रदेश के लाखों युवाओ को इंतज़ार अब जा के ख़त्म हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT