नए साल में अधूरे वादों को आकार देगी कमलनाथ सरकार
नए साल में अधूरे वादों को आकार देगी कमलनाथ सरकार Social Media
मध्य प्रदेश

नए साल में अधूरे वादों को आकार देगी कमलनाथ सरकार

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने वचनपत्र में किए वादों को नए साल में पूरा करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसके तहत सरकार ने आने वाले साल में मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना की राशि के वितरण को दो चरणों में करने का निर्णय लिया है।

वचनपत्र में की थी घोषणा :

बता दें कि, वचनपत्र के अनुसार कमलनाथ सरकार ने 28 हजार के बजाय 51 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। दरअसल मुख्यमंत्री की विवाह और निकाह योजना के तहत विवाहित जोड़ो को सरकार के द्वारा राशि दिए जाने का प्रावधान है।

वचन निभाने जा रही है सरकार :

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से अपने वचनपत्र में कई वादें किए थे जिन्हें एक साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं कर पाई। जिसमें कभी बजट रोड़ा बना तो कभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रदेश में लागू होना कारण बनी। लेकिन अब सरकार ने इन वादों को पूरा करने का फैसला ले लिया है।

दो चरणों में दी जाएगी राशि :

सूत्रों के मुताबिक, सामाजिक न्याय विभाग ने पेश किए अनुपूरक बजट में 153 करोड़ रुपए की राशि में करीब 65 करोड़ 29 हजार की राशि 200 से ज्यादा विवाहित जोड़ो को बराबर- बराबर भागों में वितरित की जायेगी। पहले चरण में 20 हजार के रुपए के राशि दी जाएगी वही अगले चरणों में बाकी बची हुई राशि वितरित की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT