मोदी के खिलाफ धरना देगी कमलनाथ सरकार
मोदी के खिलाफ धरना देगी कमलनाथ सरकार  Social Media
मध्य प्रदेश

मोदी के खिलाफ दिल्ली में धरना देगी कमलनाथ सरकार

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार कुछ बड़ा प्लान करने में लगी हुई है। सूत्रों की ओर से खबर आ रही है कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी कैबिनेट के मंत्री दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना देने की योजना बना रहे हैं। राज्य सरकार में कैबिनेट के सभी मंत्री इस धरने में शामिल होंगे। राज्य सरकार का आरोप है कि, केंद्र से मदद नहीं मिल रही है।

अमित शाह से मिले थे कमलनाथ :

प्रदेश में पिछले दिनों जो हालात बने हैं, इसके बाद केन्द्र सरकार से मदद मांगी गई लेकिन मोदी सरकार द्वारा आर्थिक मदद नहीं मिल रही है, जबकि सीएम कमलनाथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश के हालात के बारे में अवगत कराया। करीब 45 मिनट की मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने शाह से आग्रह किया कि, फसलों के नुकसान और आधारभूत अवसंरचना के नुकसान की भरपाई के लिए एनडीआरएफ से 6,6621.28 करोड़ रुपये जारी किए जाएं ताकि 55 लाख से अधिक किसानों की मदद हो सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे चुके हैं ज्ञापन :

कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को सूचित किया कि, मध्य प्रदेश में सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन उन्हें सौंपा था। कमलनाथ ने यह आग्रह भी किया था कि, केंद्रीय दल की ओर से नुकसान का फिर से आंकलन कराया जाए।

पीसी शर्मा ने की आधिकारिक घोषणा :

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, इस बार अतिवृष्टि और इससे जुड़ी प्राकृतिक आपदाओं के कारण राज्य में लगभग 55 लाख किसान प्रभावित हुए हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार से राहत राशि मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अभी तक राहत राशि नहीं दी गयी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT