कमलनाथ की हिदायत
कमलनाथ की हिदायत Raj Express
मध्य प्रदेश

कमलनाथ की हिदायत: गुटबाजी और कांग्रेस से बगावत नहीं की जायेगी बर्दास्त, जिला अध्यक्षों से चर्चा

Shravan Mavai

हाईलाइट्स

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्षों से हुई चर्चा।

  • PCC चीफ कमलनाथ ने कहा- गुटबाजी और कांग्रेस से बगावत नहीं की जायेगी बर्दास्त।

  • सबकी सहमति से चुनें जायेंगे जिताऊ प्रत्याशी।

Congress District Presidents Meeting: भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों को दो- टुक हिदायद दी है कि, गुटबाजी और कांग्रेस से बगावत किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। सबको समन्वय बनाकर काम करना है। कांग्रेस जिला अध्यक्षों को कमलनाथ की कितनी बात समझ आई यह टिकिट वितरण के बाद पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि, इस बार कमलनाथ के तेवर उन नेताओं को सबक सिखाने की ओर इशारा करते है, जो मौका परस्त है।

दरअसल, शनिवार को प्रदेश भर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई थी। इस बैठक में सिर्फ जिला अध्यक्ष को ही प्रवेश दिया गया। बैठक से अन्य नेताओं को दूर रहने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। बैठक कक्ष में सभी जिला अध्यक्षों के पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे। उन्होंने अपनी बात बिना लाग- लपेट के सीधे कही। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करनी है इसके लिए जरूरी है कि, सभी आपस में समन्यवय बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि, गुटबाजी नहीं करना है अगर कोई गुटबाजी और बगावत करता है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी।

सबकी सहमति से चुनें जिताऊ प्रत्याशी :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों से कहा कि, आपसी सहमति से जिताऊ प्रत्याशी का चयन किया जाए जिससे कि, कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

20 मिनिट में कमलनाथ ने दिया बड़ा सन्देश :

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में कमलनाथ 20 मिनिट ही बोले लेकिन इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को बड़ा सन्देश दिया है। उनकी बातों से स्पष्ट है कि, अब संगठन में गुटबाजी और बगावत नहीं चलेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को सिर्फ कांग्रेस के लिए समर्पित रहकर काम करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT