कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, दी 19 सीटों पर मिली हार की रिपोर्ट

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीती है जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 19 सीटों में हार मिली है। इस हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है, शुक्रवार को कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले और इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है।

सोनिया ने नाथ को संगठन में बदलाव करने के दिए दिशा-निर्देश :

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले और सोनिया गांधी को उपचुनाव में19 सीटों पर मिली हार की रिपोर्ट दी, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कमलनाथ को संगठन में बदलाव करने के दिशा-निर्देश भी दिया है। कमलनाथ को 19 सीटों के विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को जल्द सौंपनी होगी।

कमलनाथ ने सख्त लहजे में जिला अध्यक्ष-प्रभारियों को दिए निर्देश :

इस मामले में कमलनाथ ने सख्त लहजे में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द हार की समीक्षा कर सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है, दिवाली के बाद कमलनाथ ये रिपोर्ट देंगे, अगर विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष का फीड संतोषजनक नहीं रहा तो जिलाध्यक्ष और प्रभारी पर कार्रवाई होगी वही कई जिला अध्यक्ष और प्रभारियों ने बीजेपी के समर्थन में काम किया है, पैसे के लेन-देन की भी बात सामने आ रही है, कमलनाथ इन सभी की रिपोर्ट लेकर इन पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT