CM ने दिया करारा जवाब
CM ने दिया करारा जवाब Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Kamal Nath ने कॉलेज शुरू करने के फैसले पर उठाया सवाल, CM ने दिया करारा जवाब

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं संकट के माहौल में राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के मध्य तनातनी का दौर जारी रहता है इस बीच अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश में कॉलेज शुरू करने के फैसले पर सवाल उठाया है, कमलनाथ की आपत्ति पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पलटवार किया है।

कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किया था ये ट्वीट

बता दें कि कल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्वीट कर कहा था कि- कॉलेजों का शुरू होना निश्चित तौर पर बहुत आवश्यक है। लेकिन क्या सरकार ने क्लास शुरू होने से पहले छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित कर लिया है? शिवराज जी, बिना वैक्सीनेशन के कॉलेजों का खोलना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगा।

CM ने कमलनाथ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस ट्वीट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि- ‘आप किस दुनिया में रहते हैं कमलनाथ जी! टीकाकरण के बाद ही कॉलेज खोलने का निर्णय है। कुछ बोलने से पहले सच्चाई जान लेना श्रेयष्कर होता है।

बताते चलें कि देशभर में बंद पड़े स्कूल और कॉलेज को खोलने के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्य प्रदेश में टीकाकरण पूरा होने के बाद स्कूल आदि खोलने की योजना बनाई है। कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री परिषद की बैठक में वैक्सीनेशन, स्कूल-कॉलेज खोलने से लेकर कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी। वहीं, बैठक में फैसला लिया गया कि अगस्त से कॉलेज के नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

नीचे दी गई क्लिक कर पढ़ें खबर- प्रदेश में कोचिंग सेंटर, कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT