नेमावर पहुंचे नाथ
नेमावर पहुंचे नाथ  Social Media
मध्य प्रदेश

नेमावर पहुंचे नाथ, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की

Author : Priyanka Yadav

देवास, मध्यप्रदेश। प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में बीते दिनों एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले थे, देवास जिले में नेमावर हत्याकांड (Nemawar Murder case) के मामले में आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेमावर में आदिवासी परिवार से मिलने पहुंचे हैं।

आज पूर्व सीएम कमल नाथ पीड़‍ित परिवार से मिले :

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नेमावर पहुंचकर नेमावर में आदिवासी परिवार के साथ घटित नृशंस व जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की, उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा कर इस हत्याकांड व घटना की पूरी विस्तृत जानकारी ली।

पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पीड़ित परिवार ने बताया कि, किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की, आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं, उनसे पूछताछ तक नहीं की, किस प्रकार उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई, किस प्रकार अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा। मध्यप्रदेश के पूर्व कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें, दुख की इस घड़ी में मै और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे, मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूँ, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने देवास ज़िले के नेमावर में हुए जघन्य आदिवासी हत्या कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आदिवासियों का साथ, निभाते हैं कमलनाथ।

पुलिस पर अत्यधिक राजनैतिक दबाव है। मैं चाहता हूँ कि नेमावर हत्याकांड की जाँच सीबीआई से हो और एक ग़ैर राजनीतिक नागरिक समिति बने जो पूरे मामले को देखे - कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्वीट कर कहा

इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके, किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई ,यह सब सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ अरुण यादव, सज्जन वर्मा, कांतिलाल भुरिया, जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया व अन्य नेतागण उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT