प्रदेश की शान 'बाघों'
प्रदेश की शान 'बाघों' Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश की शान 'बाघों' पर कार्टून पुस्तिका 'टाइगर स्पीक' का विमोचन

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। पूरे विश्व में हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है। हर साल लोगों को अलग-अलग थीम के माध्यम से प्रकृति से विलुप्त हो रहे जीव, प्रजातियों और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का संरक्षण करने के लिए जागरूक किया जाता है।

कमलनाथ द्वारा ‘टाइगर स्पीक’ का विमोचन

विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कार्टूनिस्ट श्री हरिओम तिवारी की बाघों को समर्पित कार्टून कला की किताब ‘टाइगर स्पीक’ का किया विमोचन। इस अवसर पर हरिओम तिवारी ने टाइगर स्टेट विषय पर बनाया कार्टून चित्र मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार- इस अवसर पर श्री तिवारी ने टाइगर स्टेट विषय पर बनाया कार्टून चित्र मुख्यमंत्री को भेंट किया। बाघों के जीवन और उनके पर्यावरण को समर्पित कार्टून किताब में संकटग्रस्त बाघ के प्रति मानवीय संवेदना जगाने के लिए कार्टून कला का रचनात्मक उपयोग करने की पहल की गयी है।

बाघ को मानव समाज के भद्र पुरूष के रूप में देखते हुए उसकी वेदना को कार्टून कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया है। कार्टूनों में बाघ हंसाता भी है और गंभीर बातें भी करता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्टूननिस्ट श्री तिवारी के टाइगर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास की सराहना की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT