कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर किया जवाबी हमला
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर किया जवाबी हमला Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर किया जवाबी हमला- "गाल बजाना बंद कीजिए और हाथ चलाना शुरु कीजिए"

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज के बाद अब पूर्व सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर जवाबी हमला किया है।

MP में सवाल पर सवाल की सियासी लड़ाई शुरू हो गई है, यह लड़ाई शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा न करने को लेकर शुरू हुई है मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिया तो राजनीतिक गलियारों में दोनों की सियासी लड़ाई चर्चा का विषय बन गई है। जबसे ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे है।

कमलनाथ का पलटवार:

सीएम के बयान पर आज भी कमलनाथ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश में कोई भी विकास कार्य ना करने की शपथ ले चुके मुख्यमंत्री शिवराज से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपने भाजपा के "नारी शक्ति संकल्प पत्र" में ''कृषि उपज और दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण हेतु महिला स्वयं सहायता समूह और एफपीओ को 20 लाख रुपए तक का दीर्घकालिक… ब्याज मुक्त ऋण देने" का वादा किया था। क्या आप जनता के सामने तथ्य रखकर बताएंगे कि इस घोषणा पर क्या प्रगति हुई? या फिर दूध पर किए इस वादे का भी आपने दही कर दिया? मैं आपसे पुनः निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहचानिए।

गाल बजाना बंद कीजिए और हाथ चलाना शुरु कीजिए। जो कुछ महीने आपकी खरीद-फरोख्त की सत्ता के बचे हैं, उसमें एकाध काम तो जनकल्याण का कर दीजिए।
कमलनाथ

इससे पहले सीएम शिवराज ने बयान में कहा था कि, कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या। आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं? सीएम शिवराज के बयान के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT