इधर राम मंदिर के लिए चंदा और उधर बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम: कमलनाथ
इधर राम मंदिर के लिए चंदा और उधर बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम: कमलनाथ Social Media
मध्य प्रदेश

इधर राम मंदिर के लिए चंदा और उधर बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम: कमलनाथ

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर जनहित के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ लोगों से अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए चंदा मांगा जाता है और दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर देपालपुर कस्बे में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के जरिए पहली बार प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, तब वह हर साल नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने की बातें करते थे। आपने वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनावों में मोदी के मुंह से नौजवानों और किसानों से किए गए इन वादों की बात सुनी, वह जनता का ध्यान मोडऩे के लिए पाकिस्तान और राष्ट्रवाद की बातें करने लगते हैं।

किसानों की आवाज दबाने का प्रयास :

नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी भोपाल में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को कहा कि यह सरकार अन्नदाताओं की आवाज कुचलने का प्रयास कर रही है।

जनता से की सच्चाई का साथ देने की अपील :

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जहरीली शराब से लोगों की मौत, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता से एक ही अपील करता हूं कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सच्चाई को पहचाने और सच्चाई का साथ दे।

रैली में कमलनाथ ने खुद चलाया ट्रेक्टर :

कमलनाथ ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रेक्टर रैली का देपालपुर में नेतृत्व किया। इस दौरान वह कृषक बहुल कस्बे में खुद ट्रेक्टर चलाते दिखाई दिए। ट्रेक्टर रैली से पहले उन्होंने देपालपुर के चौबीस अवतार मंदिर में दर्शन किए। सभा को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी संबोधित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT