सतना में कमलनाथ की हुंकार
सतना में कमलनाथ की हुंकार Social Media
मध्य प्रदेश

सतना में कमलनाथ की हुंकार- 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर बनायेगी सरकार

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना पहुंचे है। यहां कमलनाथ पत्रकार वार्ता को संबोधित कर ओबीसी सम्मेलन में शामिल हुए है। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस फिर सरकार बनायेगी।

कमलनाथ ने भरी हुंकार

सतना में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हुंकार भरते हुए कहा कि, राज्य की जनता, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खुश नही है लिहाजा वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनायेगी। कमलनाथ ने पूर्व बसपा सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने आये।

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-

साथ ही कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि, प्रदेश का युवा बेरोजगार है और किसान खाद के लिये परेशान है, शिवराज सरकार आद्यौगिक समिट करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश नही आ रहा है। कमलनाथ ने गुटबाजी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा परिवार में थोड़ी खटपट चलती रहती है।

राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिये: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि, राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिये। भविष्य में सीएम के चेहरा के सवाल पर कहा कि अभी यह विषय उनकी प्राथमिकता में नही है। कमलनाथ ने कहा कि हनी ट्रेप से संबंधित जो सीडी नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के पास है वह देखी है, लेकिन वे इस तरह की ओछी राजनीति के पक्षधर नही है।

MP विधानसभा चुनाव 2023

बता दें, साल 2023 में MP विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान तो कांग्रेस की ओर से कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है। 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस लगातार कई योजनाओं का ऐलान कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT