कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावी क्षेत्रों में झूठे सपने दिखाने में लगे शिवराज: कमलनाथ

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में उपचुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है, प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा उप-चुनाव की तारीख करीब आने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ के बीच तल्खी बढ़ रही है, दोनों ही एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। इस बीच अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ का बयान सामने आया है, कमलनाथ ने बयान देते हुए महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है।

कमलनाथ ने महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा :

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है, कमलनाथ ने बयान देते हुए बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, किसानों की आत्महत्या, और लगातार बढ़ते डेंगू के मामले ​को लेकर शिवराज पर तंज कसा है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में खाद के लिये किसान सड़कों पर है, महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीज़ल के भाव बढ़ते जा रहे हैं, किसानों की आत्महत्या जारी, बिजली कटौती जारी, अपराध चरम पर, डेंगू के आँकड़े बढ़ते जा रहे हैं। कमलनाथ बोले- हमारे शिवराज जी जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावी क्षेत्रों में, रोज़ झूठी घोषणाओं से, झूठे सपने दिखाने में लगे हुए हैं।

आपको बताते चलें कि कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों के जवाब में कहा था- कमलनाथ कहते हैं 'हम एक्टर है और प्रधानमंत्री मंत्री डायरेक्टर है। यह चुनाव के मुद्दे हैं। चुनाव का मुद्दा रोटी, कपड़ा और मकान तथा पढ़ाई, लिखाई और दवाई होना चाहिए।

शिवराज के इस बयान पर शाम को कमलनाथ ने किया था पलटवार

शिवराज के इस बयान पर शाम को कमलनाथ ने फिर बयान जारी कर दिया, उन्होंने कहा था- शिवराज जी मैं तो आपके बारे में शुरू से ही कहता हूं कि आप एक अच्छे एक्टर हो। अच्छे कलाकार हो। कलाकारी खूब अच्छे से जानते हो। सुबह से रात तक झूठ बोलते हो, जनता को गुमराह करते हो। रोज झूठी घोषणाएं करते हो। इतना झूठ बोलते हो कि झूठ भी शर्मा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT