कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

शिवराज जी, मेरी सरकार के 15 माह के कार्य आज भी आपकी 15 वर्ष की सरकार पर भारी है: कमलनाथ

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी चुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं, अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है, कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस के जनहित कार्यों से घबरा कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बीच में ही मेरी सरकार गिरा दी।

कांग्रेस के जनहित कार्यो से घबरा कर BJP ने बीच में गिरा दी सरकार : कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने अपने 15 महीने के कार्यकाल के दौरान जनहित के अनेक कार्य करने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है। कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट कर लिखा- मेरी 15 माह की सरकार के जन हितेषी कार्यों, जन हितेषी योजनाओं, विकास कार्यों, प्रदेश की दशा-दिशा बदलने के संकल्प से घबरा कर तो सौदेबाजी और बोली से मेरी सरकार बीच में ही गिरा दी गई और अब झूठ परोस रहे हैं कि मेरी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किये।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज :

कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी, मेरी सरकार के 15 माह के कार्य, आज भी आपकी 15 वर्ष की सरकार पर भारी है, इसकी गवाह तो खुद प्रदेश की जनता है। मैं तो आपको रोज चुनौती देता हूं कि आप आ जाइये अपना 15 वर्ष का हिसाब लेकर जनता के बीच और मैं भी अपना 15 माह का हिसाब लेकर आ जाता हूं, जनता खुद फ़ैसला कर लेगी।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लगाया आरोप-

आगे पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने 15 वर्ष में जनहित के कार्य किये होते तो शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को आज झूठी घोषणाओं से गुमराह करने वाले झूठे सपने दिखाना नहीं पड़ते।

शिवराज से रहना सावधान, झूठी घोषणाओं की है खान।
मध्यप्रदेश कांग्रेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT