कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ का बयान- "निकाय चुनाव जन सेवा के भाव को मूर्त रूप देने का माध्यम मात्र है"

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, इस बीच कई नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, निकाय चुनाव उनकी पार्टी के लिए हर-जीत प्रश्न का नहीं है, बल्कि यह जन सेवा भाव को मूर्तरूप देने का माध्यम मात्र है।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हमारी पार्टी के लिए निकाय चुनाव सिर्फ हार और जीत का प्रश्न नहीं हैं, बल्कि यह चुनाव हमारी ज़न सेवा के भाव को मूर्त रूप देने का माध्यम मात्र है। हम ‘सुन्दर, सुरक्षित, समर्थ, सुशासित और सुविधाओं से भरपूर शहर’ देने के संकल्प के साथ आपके समक्ष हैं।

"जन-जन के मन के शहर" के लक्ष्य को मूर्त रुप देने के लिए मजबूती से आगे बढ़े : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, आपसे सरोकार रखने वाले आपके शहर के जन सेवक लोकप्रिय साथियों को महापौर प्रत्याशी के रुप में आपको आशा और विश्वास के साथ सौपा है। मेरे सभी महापौर प्रत्याशी साथी ऐसे महान संकल्प के साथ जनता के बीच जाएं कि चारों तरफ फैले कुशासन और भ्रष्टाचार के बीच जनता आपके साथ मिलकर नए सबेरे की शुरुआत करे। "जन-जन के मन के शहर" के लक्ष्य को मूर्त रुप देने के लिए मजबूती से आगे बढ़े।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-

वही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस पार्टी ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिये महापौर के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुये साफ़ और मज़बूत इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। निकाय चुनावों में जनता से भयभीत बीजेपी अब तक हारने वाले प्रत्याशियों का चयन तक नहीं कर पाई है। बदलाव की बयार, अब कांग्रेस सरकार।

गाँव गाँव और नगर नगर, चल रही कांग्रेस की लहर।
मध्यप्रदेश कांग्रेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT