मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान
मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: CM की घोषणा पर नाथ का तंज, कहा-मात्र चुनावी घोषणा ना रह जाये

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा- मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरी अब सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही दी जाएंगी। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये। इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से रोज़गार मिले इसके लिये कई प्रावधान किये। मैंने हमारी सरकार बनते ही उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70% प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोज़गार देना अनिवार्य किया। हमने युवा स्वाभिमान योजना लागू कर युवाओं को रोज़गार मिले इसके लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय किये। आपकी 15 साल की सरकार में प्रदेश में बेरोज़गारी की क्या स्थिति रही यह किसी से छिपी नहीं। युवा हाथो में डिग्री लेकर नौकरी के लिये दर-दर भटकते रहे।

उन्होंने कहा कि क्लर्क व चपरासी की नौकरी तक के लिये हजारों डिग्री धारी लाइनों में लगते रहे। मजदूरों व गरीबों के आँकड़े इसकी वास्तविकता ख़ुद बयां कर रहे हैं। अपनी पिछली 15 वर्ष की सरकार में कितने युवाओं को आपकी सरकार ने रोजगार दिया। यह भी पहले आपको सामने लाना चाहिये।

कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा- चलिये आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे। आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ घोषणा बन कर ही ना रह जाये। प्रदेश के युवाओं के हक के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो, वे ठगे ना जाये। यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये। इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT