कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र
कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने CM को लिखा पत्र, कोरोना जांच की दर को नियंत्रित करने की मांग की

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार दिन पर दिन घातक होती जा रही है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संकटकाल के बीच कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के साथ ही पत्रबाजी भी की जा रही है, एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखा है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है, पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र लिखकर सीटी स्कैन के साथ ही कोविड की जांचों की दर निर्धारित करने की मांग की है।

बता दें कि जहां मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं, इन सबके बीच निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों द्वारा मरीजों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है, इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को निजी लैब में कोरोना जाँच और सिटी स्कैन की दर को नियंत्रित करने के लिए पत्र लिखा, कमलनाथ ने पत्र में कहा- निजी संस्थाओं द्वारा सीटी स्कैन और जांच के लिए अत्याधिक शुल्क लिया जा रहा है, कोरोना की वजह से पिछले एक साल में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है, जिसकी वजह से आम जनता इन शुल्कों को भुगतान करने की स्थिति में नहीं है।

वहीं बता दें कि कोरोना संकटकाल में श्मशानों में इस समय हालात ऐसे कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है, कमलनाथ ने प्रदेश के समस्त शमशानों में लकड़ी की समुचित व्यवस्था एवं महानगरों, जिला मुख्यालयों में विद्युत शवदाह गृह अविलंब स्थापित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्र।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अब कोराेना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है, वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, बता दें कि प्रदेश में 15 अप्रैल को रिकार्ड 11,045 नए केस मिले हैं, इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई, जबकि 24 घंटे में भोपाल में ही 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT