मंत्री उमंग सिंघार
मंत्री उमंग सिंघार Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के मंत्री ट्वीट कर बोले-यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को अस्थिर करने का भाजपा पर आरोप लगाया है। जिसके चलते राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है।

कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट में लिखा है माननीय कमलनाथ जी की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं।

उनके इस ट्वीट पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट करते हुए कहा है कि, "तमाचा है उन लोगों पर जो आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे। अब कांग्रेसी बताएं कि कमलनाथ जी की सरकार को "राजा" गिराना चाहता है या "महाराजा"।"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, सरकारें अस्थिर करना बीजेपी की पुरानी प्रथा रही है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे, पूरी कांग्रेस एक साथ है और मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।

वहीं मप्र में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस सरकार के ज्यादातर मंत्री सीएम हाउस पहुंचकर कमलनाथ से मिले थे, लेकिन सिंधिया समर्थक मंत्री सीएम हाउस नहीं पहुंचे थे। इसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, उमंग सिंघार शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT