कोरोना संकट के बीच कमलनाथ का शिवराज पर तंज
कोरोना संकट के बीच कमलनाथ का शिवराज पर तंज Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ का CM पर करारा तंज- 'सिर्फ उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जनदर्शन करने न जाए शिवराज'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच राजनीतिक गलियारे से शिवराज सरकार पर विपक्ष द्वारा तंज कसे जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की जनदर्शन यात्रा को लेकर अपने बयानों से निशाना साधा है, कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात।

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज आज से चुनावी जनदर्शन यात्रा पर निकल रहे हैं, वे जनदर्शन यात्रा करे, अपने दर्शन जनता को दे, हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनका जनदर्शन का कार्यक्रम सिर्फ उन क्षेत्रों में हो रहा है, जहाँ आगामी समय में उपचुनाव होना है।

कमल नाथ ने सीएम की जनदर्शन यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि बेहतर हो वह अपना जनदर्शन उन क्षेत्रों में भी दें, जहां जनता बड़ी बेसब्री से उनके दर्शनों को आतुर है। प्रदेश में जहाँ-जहाँ भी जहरीली शराब से मौतें हुई हैं वहां उनके दर्शनों की ज़रूरत है, लेकिन वे वहाँ जा नहीं रहे हैं, प्रदेश के नेमावर, नीमच व खरगोन में आदिवासियों पर दमन व हत्या की घटना हुई है, वहां पीड़ित परिवार उनके जनदर्शन की उम्मीद के साथ उनका इंतज़ार कर रहा है।

आगे कमलनाथ बोले-

प्रदेश के कई जिले डेंगू व वायरल बुखार के हॉटस्पॉट बने हुए हैं, अस्पताल भरे पड़े हैं, एक-एक बेड पर तीन-तीन बच्चे इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं, उन अस्पतालों में भी उन्हें जनदर्शन के लिए जाना चाहिए, गंज बासौदा की दुखद घटना पर भी उन्हें जनदर्शन के लिए जाना चाहिए, प्रदेश के कई स्थानों पर मॉब लीचिंग की घटनाएं हुई हैं, उन्हें वहाँ भी जनदर्शन के लिए जाना चाहिए लेकिन उनका जनदर्शन तो सिर्फ उन क्षेत्रों के लिए है, जहाँ आगामी समय में उपचुनाव होना है।

वहां वे हमेशा की तरह झूठे नारियल फोड़ेंगे, भूमि पूजन, शिलान्यास, झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम करेंगे।
कमल नाथ ने कसा सीएम पर तंज

दरअसल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा पर निकले हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा रैगांव विधानसभा सीट को कवर करने वाली है, जहां उपचुनाव होना हैं। सीएम इस यात्रा में 250 करोड़ की परियाजनाओं का भूमिपूजन व शिलान्यास करने वाले हैं वहीं कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT