कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल Social Media
मध्य प्रदेश

कमल पटेल ने अवैध उत्खनन करने वाले अपराधियों पर रासुका लगाने के दिए निर्देश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को माफियामुक्त करने के लिए लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं वहीं माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है इसके बावजूद भी रेत की खदाने अवैध रुप से संचालित हो रही हैं। इसी के चलते आज मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रेत के अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज नरसिंहपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में स्थानीय प्रशासन की भूमिका के संबंध में जांच कर रिपोर्ट शीघ्र देने के निर्देश जबलपुर संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर को दिए हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने निर्देश देते हुए कहा कि नरसिंहपुर जिले में अवैध खनन की रिपोर्ट लगातार मिल रही हैं और उन्होंने हाल ही में नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान नरसिंहपुर जिला कलेक्टर वेद प्रकाश को दूरभाष पर जिला खनिज अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया ट्वीट

प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा- कल ही मैंने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ नरसिंहपुर कलेक्टर को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे और आज इस विषय में जबलपुर कमिश्नर को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने एवं दोषी अधिकारियों को निलंबित करने व मशीनों को राजसात कर अवैध उत्खनन करने वाले अपराधियों पर रासुका लगाने के लिखित में सख्त निर्देश दिए हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा-

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकारी अधिकारी कर्मचारी रेत माफिया से सांठगांठ कर अवैध खनन कराते हैं और बदनाम मध्यप्रदेश सरकार होती है, वे ऐसा नहीं होने देंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि- "ऐसे गैरकानूनी कार्य में लिप्त अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया जाना चाहिए" नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT