कमल पटेल ने स्व. पूर्व मंत्री जैन को अर्पित की श्रद्धांजलि
कमल पटेल ने स्व. पूर्व मंत्री जैन को अर्पित की श्रद्धांजलि Social Media
मध्य प्रदेश

कमल पटेल ने स्व. पूर्व मंत्री जैन को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन (Former BJP Minister Babulal Jain Died) का 6 अगस्त को निधन हो गया था बता दें कि पूर्व मंत्री के निधन की खबर पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने शोक व्यक्त की थी वही आज प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन के निधन पर उनके निवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त की हैं।

कमल पटेल ने परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया :

आज मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन पहुंचे है, उज्जैन पहुंचकर कमल पटेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया है।

इलाज के दौरान पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन ने ली थी अंतिम सांस

बता दें कि इलाज के दौरान पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन ने अंतिम सांस ली थी, स्व. बाबूलाल जैन पहले पटवा सरकार और फिर तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती की सरकार में भी मंत्री रहे, उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

बाबूलाल जैन भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर रह चुके थे, वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। उन्होंने सिंहस्थल 2016 के दौरान सरकार को कई योजनाओं की जानकारी दी, बाबूलाल जैन ने पहली बार 1972 में प्रकाशचंद सेठी के खिलाफ चुनाव लड़ा और 1977 में उज्जैन उत्तर विधानसभा से पहला चुनाव जीता था। 1980 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा से वे विजयी घोषित हुए थे।

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी सिंहस्थ की स्थानीय समिति के अध्यक्ष, सिंहस्थ के प्रभारी मंत्री, संभागीय संगठन मंत्री, वाणिज्य कर मंत्री, शिक्षा मंत्री आदि पदों पर रहकर उन्होंने मीसाबंदी के तहत 19 महीने जेल भी काटी थी। बताते चले कि बाबूलाल जैन कुशल संगठक थे, राष्ट्रवादी चिंतक थे। समाजसेवी और लोकप्रिय नेता थे। जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी की जड़ों को मालवा संभाग में मजबूत करने में आपका अतुलनीय योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT