कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न
कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न।

  • कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी।

  • कैबिनेट सदस्यों ने कमलनाथ का किया सम्मान।

  • झाबुआ में रखी जानी थी बैठक।

राज एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक में कैबिनेट सदस्यों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान किया। साथ ही मैग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट और झाबुआ चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर कैबिनेट मंत्रियो ने सीएम को बधाई दी। बैठक खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। कैबिनेट में सभी मंत्रियो ने किसानों के लिए एक-एक महीने का वेतन दिया।

झाबुआ में रखी जानी थी बैठक:

पहले कहा जा रहा था कि, चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक झाबुआ में रखी जाएगी और विकास के लिए बड़े ऐलान किये जायेंगे, लेकिन अब भोपाल में ही बैठक आयोजित की गई।

नयी पीढ़ी के विमान खरीदने की प्रक्रिया होगी शुरू :

मध्यप्रदेश सरकार, सरकारी बेड़े में शामिल उम्र दराज हेलीकॉप्टर और जहाज बेचकर नयी पीढ़ी के विमान खरीदेगी। इन्हें बेचने के बाद 60 करोड़ रुपए में नया हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है, फिलहाल सरकार के पास सिर्फ 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर चालू हालत में है। पुराना हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर उड़ने की स्थिति में नहीं हैं, दोनों के बेचने से करीब 11 करोड़ 26 लाख रुपए मिलने का अनुमान है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी :

  • वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान राशि को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया।

  • मंत्री मंडल के सभी सदस्यों ने एक महीने की सैलरी अतिवृष्टि प्रभावितों की सहायता के लिए दी।

  • मध्य प्रदेश राज्य पुन-र्निर्माण कोष का भी किया गया गठन। ऐसा करने वाला एमपी देश का पहला राज्य बना। प्राकृतिक आपदा के दौरान इस कोष के माध्यम से मदद की जाएगी।

  • मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

  • कोयले खरीदी का प्रस्ताव पास किया गया।

  • बिजली उत्पादन के लिए कोल इंडिया से खरीदा जायेगा कोल।

  • हेलीकॉप्टर की निवादा नयी आने के कारण इसका दुबारा से आंकलन किया जायेगा।

  • प्रदेश सरकार का पुराना हवाई जहाज बेचकर नया हवाई जहाज खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

  • सात-सीटर नया हवाई जहाज खरीदेगी सरकार।

  • 59 करोड़ रुपए है हवाई जहाज की कीमत।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT