मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना  Social Media
मध्य प्रदेश

'करतारपुर कॉरिडोर' मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में शामिल

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारे को शामिल करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा कराने का फैसला लिया है। अध्यात्म विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया।

प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक कर सकेगें यात्रा:

प्रदेश सरकार द्वारा गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर वरिष्ठ (60 वर्ष या उससे अधिक) नागरिकों के लिए फैसला लिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री की तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को जोड़ा गया है। यह कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरूद्वारे से पाकिस्तान की सीमा में स्थित करतारपुर साहब गुरूद्वारा को जोड़ता है। दरबार साहिब को करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटनः

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया जो पाकिस्तान के पंजाब से लगे नारोवाल जिले में स्थित है। इस उद्घाटन के बाद दरबार साहिब जाने वाले 500 तीर्थयात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें कि, सात दशक के बाद यह पहला अवसर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, तीर्थयात्रियों के लिए गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करना आसान होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT