युवती को बाघ ने बनाया निवाला
युवती को बाघ ने बनाया निवाला Social Media
मध्य प्रदेश

युवती को बाघ ने बनाया निवाला, जिम्मेदार कौन वन विभाग या ग्रामीण?

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बाघ हमले में युवती की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम घुघरी में सोमवार को बाघ ने जंगल लकड़ी बीनने गई एक युवती को अपना निवाला बना लिया, बाघ के हमले से युवती की जान चली गई है।

क्या है पूरा मामला

मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का है, उल्लेखनीय है कि ग्राम घुघरी की चार युवतियां लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थीं। इसी बीच बाघ ने एक युवती पर हमला कर दिया, पास ही मौजूद अन्य युवतियां तो बाघ को सामने देख जंगल से बाहर की ओर जान बचा कर भागी, लेकिन इसी बीच भागने का प्रयास कर रही युवती रोशनी आदिवासी (22 ) पर बाघ ने पीछे से हमला कर दबोच लिया।

लकड़ी बीनने गई युवती का बाघ ने किया शिकार

बाघ के हमले से युवती की गर्दन और सिर के ऊपर गंभीर चोटे आने का कारण उसकी मौत हो गई। जंगल से बाहर आई दूसरी युवती किसी तरह जान बचाकर भागी और गांव के पास जाकर बेहोश हो गई। बाघ के हमले की जानकारी युवतियों ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा वन अमले को सूचना दी गई। डीएफओ व वन निरक्षेत्र अधिकारियों सहित वन अमला घटना स्थल पहुंचा व पंचनामा कर्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यहां बाघ का मूवमेंट है। ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी गई है। उसके बाद भी ग्रामीण नहीं मानते।
वन विभाग के एसडीओ ओपी सिंह बघेल

क्या सोया रहा वन विभाग

आपको बता दे कि, बाघ के ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो भी वन विभाग इन मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, इस लापरवाही का खामियाजा जान देकर भुगतना पड़ रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT