कटनी की निर्दलीय मेयर ने थामा बीजेपी का दामन
कटनी की निर्दलीय मेयर ने थामा बीजेपी का दामन Social Media
मध्य प्रदेश

कटनी की निर्दलीय मेयर ने थामा बीजेपी का दामन, CM बोले- प्रीति सूरी का BJP परिवार में पुनः स्वागत

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। चुनाव के करीब आते ही एमपी में दल बदल का खेल शुरू हो गया है। हाल ही में खबर मिली है कि, कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के दफ्तर में सीएम शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है।

कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में हुई शामिल

मध्यप्रदेश के कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं। सूरी के साथ तीन अन्य निर्दलीय पार्षदों और कटनी के कई अन्य नेताओं ने भी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ले ली।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महापौर सूरी के मन में क्षेत्र के विकास की लगातार चाह है। आज उन्होंने फिर से अपने परिवार में आमद दे दी है। उन्होंने भाजपा में शामिल हो रहे सभी नेताओं का स्वागत किया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी और विकास एक दूसरे के पर्याय है। प्रीति सूरी का भाजपा परिवार में पुनः स्वागत है, भाजपा सरकार गाँव-गाँव, शहर-शहर विकास कर रही है।

सूरी दो बार भाजपा से पार्षद भी रह चुकी हैं: VD शर्मा

पार्टी अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि, सूरी दो बार भाजपा से पार्षद भी रह चुकी हैं। किन्हीं परिस्थितियों के कारण उन्होंने महापौर का चुनाव निर्दलीय लड़ा, लेकिन आज वे अपने परिवार में वापसी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कटनी में अगर विकास की एक ईंट भी लगी है, तो वो भाजपा सरकार में लगी है। महापौर और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं, विकास कार्य में अब और प्रगति आएगी। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री संजय पाठक भी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT