कालेज स्कूल की छात्राओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर रही खाचरौद पुलिस
कालेज स्कूल की छात्राओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर रही खाचरौद पुलिस Gaurav Kapoor
मध्य प्रदेश

कालेज स्कूल की छात्राओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर रही खाचरौद पुलिस

Author : Gaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश में जगह जगह थाना स्तर पर स्कूली छात्राओ बच्चियों की सुरक्षा के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर महिला सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

खाचरौद पुलिस जहाँ एक और अवैध धंधो की धरपकड़ कर मध्यप्रदेश सरकार की सुशासन की नींव को मजबूती प्रदान करने में जुटी हैं वही अब स्थानीय पुलिस महिलाओं के सम्मान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर भी गंभीर दिखाई दे रही है।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरविंद सिंह थाना प्रभारी रविंद्र बारिया सब इंस्पेक्टर मोनिका तिवारी, आरक्षक मुकेश गोयल आरक्षक राजेंद्र, महिला आरक्षक वर्षा महिला आरक्षक आरती सहित थाना स्टाफ द्वारा स्कूल कालेजों में छात्राओं से लगातार संपर्क कर उन्हें सशक्त बनाए जाने हेतु संवाद किया जा रहा है। इसी कड़ी में खाचरौद पुलिस ने लगातार अवैध धंधो में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के साथ महिलाओं के सम्मान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के कार्यशाला का आयोजन कर गुंडे बदमाशो की सूचना बेहिचक देने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया। खाचरौद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह ने इस अभियान में लगातार स्कूल आने वाली छात्राओं से सीधा संवाद कर अप्रिय घटना या घटना का अंदेशा होने पर पुलिस को सूचना उपलब्ध करवाने की बात कही एसडीओपी अरविंद सिंह ने सायबर अपराधों में हो रही वृद्धि पर कहा कि आज के इस दौर में इंटरनेट का उपयोग जितना तेजी से बढ़ा हैं उतनी ही तेजी से इस क्षेत्र में ठगी के अपराध भी बढ़े हैं।

एसडीओपी अरविंद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सायबर ठगी से बचने के लिये एक ही उपाय है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिकवेस्ट को स्वीकार न करें, साथ ही अनजान लाटरी खुलने इनाम जीतने का दावा करने वाले अन्य देशों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की जरूरत है आज के इस युग मे कोई भी हैकर आसानी से आपके बैंक की डिटेल लेकर आपसे ठगी कर जायेगा और आपको पता भी नहीं लगेगा इसलिए अपने बैंक एकाउंट नंबर एटीएम पिन किसी को न बताए न ही अपनी पहचान किसी से शेयर करें।

शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने थाने की विजिट करवाकर थाने की जानकारी प्रदान की साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस अथवा सब इंस्पेक्टर बनने की इच्छुक छात्राओं को पुलिस चयन भर्ती परीक्षा की जानकारी दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT