Khajuraho Dance Festival 2020
Khajuraho Dance Festival 2020 Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की धरा पर खजुराहो नृत्य महोत्सव का आज से आगाज

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो नृत्य महोत्सव का आज से आगाज हो रहा है। यह नृत्य महोत्सव 20 से 26 फरवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में नामी नृतक परफॉर्म करेंगे। संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के मुख्यातिथ्य में आज शाम 7 बजे सात दिवसीय खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर पश्चिम मंदिर समूह परिसर में देश-विदेश के विख्यात कलाकार नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

मंत्री डॉ. वियजलक्ष्मी साधौ शाम 7 बजे खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगी। मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित खजुराहो नृत्य महोत्सव के पहले दिन यानि आज प्रसिद्ध नृत्यांगना उमा शर्मा कत्थक प्रस्तुत करेंगी साथ ही जाने-माने सुप्रसिद्ध जतिन गोस्वामी प्रस्तुति देंगे। मीरा दास और साथी कलाकार ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

आपको बता दें कि, भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केंद्रित यह नृत्योत्सव देश के शीर्षस्थ समारोहों में से एक है। राजनगर एसडीएम स्वनलि वानखेड़े ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ही वर्ष 2017 एवं 2018 के लिए शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कालिदास सम्मान प्रख्यात कलाकार उमा शर्मा एवं जतिन गोस्वामी को दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT