BJP विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल के लड़खड़ाए बोल
BJP विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल के लड़खड़ाए बोल Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

खंडवा: BJP विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल के लड़खड़ाए बोल, कह दी ये बात

Author : Deepika Pal

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव को लेकर नेताओं के बयानबाजी का दौर भी शुरू है इस बीच ही खंडवा के मंधाता से संभावित भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल चुनावी सभा के दौरान जुबान फिसल गई। जहां उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को दिल खोलकर वोट दें। वोट देते समय कांग्रेस का पंजा दिखना चाहिए। बताते चलें कि, वे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं।

सभा के दौरान प्रत्याशी की फिसली जुबान, घटना कैमरे में हुई कैद

इस संबंध में बताते चलें कि, चुनावी सभा में संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल से बोल में निकल गया कि कांग्रेस को दिल खोलकर वोट दें। वोट देते समय कांग्रेस का पंजा दिखना चाहिए। कहा यह बोल सुनते ही सभा में जमकर ठहाके लगने लगे। जहां उन्होंने समझते हुए तुरंत ही अपनी गलती का एहसास किया और भूल सुधार कर ली। वहीं वे कैमरों की नजर से बच नहीं पाए और पकड़े गए। जहां उसके बाद से उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

माफी मांगते हुए फूल को वोट देने की कही बात

इस संबंध में, अपनी गलती का एहसास होते ही बीजेपी प्रत्याशी पटेल ने माफी मांगते हुए कहा कि, अरे पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। जहां वह भी हंसते हुए बोले अरे अरे माफी चाहता हूं। गलती हो गई। पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने दिमाग की तरफ हाथ करते हुए कहा अरे कंप्यूटर में फिट है क्या करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT