कलेक्टर की तानाशाही का मामला गर्माया
कलेक्टर की तानाशाही का मामला गर्माया Social Media
मध्य प्रदेश

खंडवा: कलेक्टर की तानाशाही का मामला गर्माया, PRO का ट्रांसफर कर किया रिलीव

Author : Deepika Pal

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक जगत में आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर बवाल मचते रहते हैं, इस बीच ही खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी की तानाशाही का मामला सामने आया है जहां अधिकार नहीं होने के बावजूद जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा का स्‍थानांतरण आदेश जारी कर दिया।

मामले से भोपाल जनसंपर्क विभाग में मची हलचल

इस संबंध में बताते चलें कि, मामले में स्‍थानांतरण आदेश जारी करने के बाद आदेश की कॉपी 43 विभागीय प्रमुखों को भेजी गई और पुलिस अधीक्षक के साथ ही थाना प्रभारियों तक को प्रतिलिपी भेजी गई है। इस मामले की भनक भोपाल के जनसंपर्क विभाग में पहुंचते ही हलचल मच गई है। जिसे लेकर जनसपंर्क अधिकारी संगठन के अध्‍यक्ष अरुण राठौर ने बताया कि कलेक्‍टर अपनी मनमानी कर रहे हैं, इसका विरोध करते हुए कलेक्‍टर को हटाने के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जनसंपर्क आयुक्‍त डॉ सुदामा खाड़े ने भी इस आदेश पर कहा है कि कलेक्‍टर को जनसंपर्क अधिकारी के स्‍थानांतरण का कोई अधिकार नहीं है।

इस मामले में पीआरओ बृजेंद्र शर्मा ने नहीं दिया कोई जवाब

इस संबंध में, मामले को लेकर जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया गया है। कहा जा रहा है कि, मामला तूल पकड़ने के बाद उन्‍हें किसी भी जांच में उलझाया जा सकता है। इसलिए वे परेशान हैं। बताते चलें कि, खंडवा में कोरोना संबंधी मामलों पर हुई लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए जनसंपर्क अधिकारी पर दबाब बनाया गया था। जिसे लेकर कलेक्टर मीडिया कर्मियों से भी भिड़ गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT