सिंधिया की चुनावी सभा में किसान ने अचानक तोड़ा दम
सिंधिया की चुनावी सभा में किसान ने अचानक तोड़ा दम Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

खंडवा: सिंधिया की चुनावी सभा में किसान ने अचानक तोड़ा दम, कांग्रेस का तंज

Author : Deepika Pal

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही एक खबर में मांधाता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा में एक 70 साल के किसान की कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो गई। जहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे। यह हादसा उनके आने के पहले घटित हुआ। इस घटना पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए बात कही है।

सांसद सिंधिया ने किसान के आकस्मिक निधन पर रखा मौन

इस संबंध में बताते चलें कि, आज रविवार को मांधाता में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में सभा थी, जहां कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही एक किसान ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया। वहीं सिंधिया जब इस सभा में शामिल होने पहुंचे तब उन्हें इस घटना के बारे में बताया गया। जिस पर राज्यसभा सांसद सिंधिया ने घटना पर दुःख जाहिर कर दो मिनट का मौन रखा। बताते चलें कि, 70 वर्षीय किसान उंटावद के रहने वाले जिन्हें लेकर परिजन घटना के बाद गांव के लिए रवाना हो गए।

घटना पर कांग्रेस ने किया सियासी तंज

इस संबंध में, इस घटना को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट जारी करते हुए तीखा तंज पेश किया जिसमें कहा कि,'सिंधिया की सभा में किसान की मौत, —किसान की मौत के बावजूद बीजेपी नेताओं के भाषण जारी रहे। “शवराज चरम पर है”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT