Khargone Accident
Khargone Accident Social Media
मध्य प्रदेश

Khargone Accident: कार और डंपर में भीषण टक्कर में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • अब मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुआ दर्दनाक हादसा

  • खरगोन जिले में कार और डंपर में हुई भीषण टक्कर

  • इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल

Khargone Accident: एमपी में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर मिली है कि, खरगोन में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हुई है।

2 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत

ये हादसा खरगोन जिले में आज सुबह 5 बजे हुआ है मिली जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी खत्म कर पुलिसकर्मी कार से सनावद लौट रहे थे । इसी दौरान शनिवार अलसुबह उनकी कार अन्य वाहन से टकरा गई। कार और डंपर में हुई भीषण टक्कर में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई।

घायल हालत में दो आरक्षक को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया

वही इस हादसे में घायल हालत में दो आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी सनावद पहुंच गए।

कमल पटेल ने कहा- दु:ख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज सुबह खरगोन जिले के सनावद वापस लौट रहे अपने कर्तव्य पर तैनात पुलिस टीम कार दुर्घटना हादसे पर ट्वीट के माध्यम से गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मंत्री पटेल ने कहा कि, इस भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस उप निरीक्षक एवं एक आरक्षक की मृत्यु का हृदय विदारक समाचार मिला।मन बहुत दु:खी हुआ। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक आरक्षक और एक होमगार्ड सैनिक को इलाज हेतु इंदौर रेफर किया गया है। मंत्री पटेल ने दिवंगत आत्माओं के प्रति परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए ईश्वर के चरणों में स्थान मिलने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही मंत्री पटेल ने कहा कि दु:ख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुःख:

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- खरगोन के सनावद में आज सुबह सड़क दुर्घटना में मप्र पुलिस के 2 उप निरीक्षक एवं 1 आरक्षक के निधन की सूचना से मन आहत है। हादसे में घायल 1 आरक्षक एवं 1 होमगार्ड सैनिक को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है। हादसे के बारे में खरगोन एसपी से फोन पर बात कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT