लापरवाही बनी हादसे की वजह
लापरवाही बनी हादसे की वजह Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

लापरवाही की भेंट चढ़े किसान-बेजुबान बैल, बिजली के खुले तार से लगा करंट

Author : Priyanka Yadav

खरगोन, मध्यप्रदेश। खतरनाक कोरोना वायरस ने जहां देशभर में कोहराम मचा रखा है, वहीं इस संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की खरगोन से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक करंट की चपेट में आए किसान और बेजुबान बैल।

कैसे हुआ ये हादसा :

मामला मध्यप्रदेश के खरगोन के रायबिड़पुरा की देवबैड़ी का है मिली जानकारी के मुताबिक इस संकट में मौसम बिगड़ा हुआ है इसी के चलते बारिश में तार टूटकर नाले में गिरा हुआ था ऐसे में नाले के पास से बैलगाड़ी निकालने में किसान सहित दो बैलों की करंट से मौत हो गई है। संकट के बीच टूटे तार की चपेट में आने से ये दुर्घटना हुई है। किसान और दो बैलों की मौके पर मौत हो गई।

घटनाक्रम की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और भारी भरकम भीड़ एकत्र हो गई। बताया गया है कि किसान आलोक चौधरी पड़ोसी दो महिलाओं के साथ खेत से घर लौट रहे थे। नाले के पास से बैलगाड़ी निकालने के दौरान बैलों व किसान करंट लगा। किसान को तार दिखाई नहीं दिया और उसने बैलगाड़ी नाले में उतार दी ऐसे में करंट की चपेट में आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

बिजली कंपनी की लापरवाही है इस क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों ने पुराने तारों को हटाया नहीं है। इसके चलते तार टूटकर नीचे गिरा। इससे मौत हुई है।
परिजनों का आरोप-

घटनाक्रम की जानकारी के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और इसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। बीते कुछ महीनों से जहां वैश्विक महामारी कोरोना के संकट की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं इस संकटकाल के बीच ऐसी हादसे भी सामने आ रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT