चीन में फंसे छात्रों ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
चीन में फंसे छात्रों ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस: चीन में फंसे दो छात्रों ने PM मोदी से की मदद की अपील

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। चीन में फैले प्राणघातक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के कई हिस्सों में तेजी से देखा जा रहा है अब तक के आंकड़ो के आधार पर इस वायरस ने चीन में लगभग 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। साथ ही कई लोग ग्रसित हैं। इसके चलते ही चीन में फंसे खरगोन जिले के दो छात्रों ने वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मदद करने की अपील की है। दरअसल दोनों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चीन गए हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से की अपील :

बता दें कि, खरगोन जिले के दोनों छात्र मतीन खान और शुभम गुप्ता हुबेई प्रॉविन्स की शियान सिटी के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं और मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं। चीन में फैले इस वायरस से जहां इमरजेंसी की हालात बन रहे हैं, वहीं एयर सर्विस और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जिसके चलते दोनों छात्रों ने वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से देश वापस बुलाने और मदद करने की अपील की। वहीं छात्रों के परिजनों ने भी छात्रों के कुशलतापूर्वक वापस लौटने की केंद्र और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस वीडियों के बाद उन्हें सरकार और भारतीय दूतावास से जल्द ही सहायता दिए जाने का आश्वासन मिला है।

प्रदेश में जारी है हाई अलर्ट :

चीन में फैले इस वायरस का भारत में पहुंचने के संकेत मिलने और प्रदेश के कई शहरों में संदिग्ध मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रशासन और अधिकारियों को सभी एहतियात बरतने और लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT