तालाब का तोड़ दिया मेढ़, घरों में भरा पानी
तालाब का तोड़ दिया मेढ़, घरों में भरा पानी Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Kotma : लापरवाही के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य, ठेकेदार के कार्य से रहवासी परेशान

Shrisitaram Patel

कोतमा, मध्यप्रदेश। नगर पालिका कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक-05 में तालाब सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। नपा द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के लिए निविदा जारी कर ठेके का अनुबंध ठेकेदार राम अवध सिंह के नाम पर किया गया। ठेकेदार द्वारा तय समय के बाद भी अब तक पूरा निर्माण कार्य नहीं किया गया है, बावजूद इसके ठेकेदार के द्वारा कार्य धीमी गति से करना और मनमानी तरीके से कार्य किए जाने से जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी रवैया के कारण करोड़ों के तालाब सौंदर्यीकरण के निर्माण में भ्रष्टाचार युक्त गुणवत्ता विहीन कार्य कर नगर पालिका और जनता को पतीला लगाया जा रहा है।

लापरवाही से तोड़ी मेढ़, घरों में भरा पानी :

वार्ड क्रमांक-05 हो रहे तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा भर्रेशाही का आलम है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा तय किए गए मानक के विपरीत तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पहले तो तालाब निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन तरीके से कार्य कराया गया। और कार्य इतनी धीमी गति से हुआ कि तय समय पर कार्य पूर्ण ना हो सका। अब जब तालाब में बरसात का पानी भर गया है तो ठेकेदार द्वारा बिना नगरपालिका को जानकारी दिए जेसीबी मशीन लगाकर तालाब के मेढ़ को ढहा दिया गया, जिससे तालाब का पानी आसपास निवासरत आवास में जा घुसा। जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जनता के लिए बनी मुसीबत :

ठेकेदार द्वारा बिना नपा को जानकारी दिए मनमाने तरीके से तलाब के मेढ़ को तोड़ दिया गया। जबकि ठेकेदार को तालाब के पानी खाली करने से पूर्व नगर पालिका को सूचना देना चाहिए था और तालाब में पंप लगाकर पानी को नालियों के माध्यम से बाहर निकालना था लेकिन ठेकेदार की पैसे बचाने की चाहत ने जनता को परेशानियों में डाल दिया। तलाब के मेढ़ को जेसीबी से खुदवा दिया गया जिससे तालाब के आसपास निवासरत लोगों के घर पर पानी घुस गया और जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नियामत काम ना करने के कारण ठेकेदार के पैसे तो बच गए लेकिन जनता को काफी परेशान होना पड़ा।

एफआईआर और नोटिस की तैयारी :

नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदार के इस लापरवाही रवैया को देखते हुए जनता को हुई परेशानी और तालाब के मेढ़ को नुकसान पहुंचाने के कारण ठेकेदार को नोटिस जारी कर जल्द ही एफआईआर करने की बात कह रही है। देखना यह है कि क्या बात है नगर प्रशासन द्वारा रसूखदार ठेकेदार के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करेगी या की आश्वासन तक ही नगर प्रशासन की कार्रवाई सिमट कर रह जाएगी। जनता के परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त एवं जल्द ही कार्य पूर्ण करने की बात कही है।

पहुंचे नाप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ :

तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण जनता को हुई परेशानी को लेकर जनता तक नपा अध्यक्ष मोहनी धर्मेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, सीएमओ विकास मिश्रा एवं वार्ड नंबर पांच के पार्षद हनुमान गर्ग पहुंचे। जहां तालाबों का पानी कई नागरिकों के घर में भरा हुआ था, जिसको लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई गई एवं नोटिस जारी करने की बात भी कही गई वही बेरियल से वीडियो टॉकीज मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करने की बात भी कही गई है। देखना यह है कि क्या अब नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा जनता को दिए गए आश्वासन पर कब तक अमल पर लाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT