बालाघाट में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन"
बालाघाट में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" Social Media
मध्य प्रदेश

बालाघाट में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन": सीएम बोले- सामाजिक क्रांति लाने वाली है ये योजना

Priyanka Yadav

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज बालाघाट में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया है, इस दौरान लाड़ली बहना सम्मेलन में उपस्थित बहनों पर एमपी के मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन व स्वागत किया और कहा कि, मैं आजीविका मिशन की बहनों को प्रणाम करता हूं। आजीविका मिशन से जुड़कर मेरी बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं और आत्मविश्वास से भर रही हैं। बहनों के कल्याण और उत्थान के लिए मैं दिनरात सोचा करता था। ऐसे मेरे मन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का विचार आया है।

Balaghat में आयोजित 'लाड़ली बहना' सम्मेलन:

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामान के स्थान पर ₹50 हजार सीधे खाते में डाले जाएंगे ताकि बेटियां अपनी पसंद के उपहार खरीद सकें। बहनों को अगर आगे लाना है तो राजनीति में उनका स्थान पक्का करना पड़ेगा इसके लिए मैंने नगरीय और पंचायत चुनाव में आधी सीटें बहनों के लिए रिजर्व कर दीं।

  • लाड़ली बहनों के कल्याण के लिए, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मैंने तय किया कि गरीब और निम्न मध्यवर्गीय परिवार की बहनों के खाते में प्रतिमाह 1 हजार डालूँगा।

  • "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना'' सामाजिक क्रांति लाने वाली योजना है। ये योजना आपका आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही परिवार में आपका मान-सम्मान भी बढ़ाएगी।

भाषण में लाडली बहना योजना के बारे में भी दी जानकारी

लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों 25 मार्च से आपके गांव और वार्ड में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे। अप्रैल, मई माह में आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण कर 10 जून को आपके खाते में योजना की राशि पहुंच जायेगी। ई-केवाईसी के लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके गांव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी होगी। ई-केवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। शासन द्वारा एक ई-केवाईसी के लिए 15 रूपए का भुगतान संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर्स को किया जाएगा। यदि किसी बहन से कोई ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगता है तो सीएम हेल्पलाइन 181 नंबर पर शिकायत दर्ज करें। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। यदि मेरी बहनों को परेशानी हो, तो मेरे भाई होने का मतलब क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT