लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना : अब प्रदेश की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रूपए, जानिए योजना की शर्तें

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में चुनावी साल को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के मौके पर लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जिस प्रकार लाड़ली बेटियों के लिए प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रही है। उसी तरह मैं अपनी बहनों के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने जा रहा हूँ। तो चलिए जानते हैं कि ‘लाड़ली बहना योजना’ क्या है? और इसका फायदा किन बहनों को मिलेगा?

क्या है ‘लाड़ली बहना योजना’?

दरअसल यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत मध्यप्रदेश सरकार गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपए देगी। यानी महिलाओं को प्रतिवर्ष 12,000 रूपए जबकि पांच साल में 60,000 रूपए दिए जाएंगे।

किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ?

बता दें कि ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ लेने की पहली शर्त यह है कि महिला का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। हालांकि ऐसी महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी जो आयकर दाता हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को ही मिलेगा। साथ ही इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों बहनों को दिया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 65 फीसदी बहनों को मिल सकेगा।

जाति का बंधन नहीं :

‘लाड़ली बहना योजना’ की एक खासियत यह भी है कि इस योजना में जाति का कोई बंधन नहीं रहेगा। इसका लाभ किसी भी जाति की महिला ले सकती है यानी सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी जाति की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की करीब एक करोड़ बहनों को ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार हर साल करीब 12,000 करोड़ रूपए जबकि हर पांच साल में 60,000 करोड़ रूपए खर्च करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT