Ladli Laxmi Yojana
Ladli Laxmi Yojana Mukesh Choudhary
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' का तोहफा-बेटियों के विवाह की चिंता अब नहीं

Mukesh Choudhary

राज एक्‍सप्रेस। परिवार में बच्चे के जन्म से पूरे परिवार को खुशी होती है, सबसे ज्यादा खुश माता-पिता ही होते हैं, परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बेटी का जन्म होता है, तो माता-पिता खुशी के साथ ही उसके विवाह के लिए चिंतित हो जातेे हैं। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति ने बेटी के विवाह को माता-पिता की चिंता में तब्दील कर दिया है, परन्तु 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' (Ladli Laxmi Yojana) एक गरीब परिवार में माता-पिता के लिए एक संबल की तरह है और इस योजना के तहत एक लाख 18 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे :

बुधवार को 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में अस्मिता धमन्या पुत्री श्रीमती वर्षा- रवि, कु. यशस्वी तिवारी, पुत्री श्रीमती रश्मि- विकास एवं कु.हिमानी खटीक पुत्री प्रियंका-आनंद को 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' के प्रमाण-पत्र सौंपे गए। प्रमाण-पत्र लेकर उनकी माताओं के चहरे पर मुस्कान थी। उन्हें विधायक जसमंत जाटव एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' के प्रमाण-पत्र सौंपे। वहीं तीनों बालिकाओं की माताओं का कहना है कि, वर्तमान में मंहगाई के इस दौर में एक साधारण परिवार के लिए भरण-पोषण भी मुश्किल हो जाता है।

बेटी की शादी के खर्च के लिए बड़ी राशि जुटाना कठिन :

बच्चों को अच्छी शिक्षा देना भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए भी छोटी-मोटी बचत भी करते हैं, परन्तु बेटी की शादी के खर्च के लिए बड़ी राशि जुटाना बड़ा ही कठिन है। बालिकाओं के माता-पिता का कहना है कि, हर माता-पिता का यह सपना होता है कि, वह अपनी बेटी की शादी धूम-धाम से करें। ऐसे में यदि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं तो, यह सपना फीका पड़ जाता है, लेकिन 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' अवश्य ही इसमें सहारा बनी है। इसके लिए उन्होंने सरकार एवं प्रशासन दोनों का आभार भी व्यक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT