सीएम कमलनाथ के ब्लॉग पर नेता प्रतिपक्ष भार्गव का पलटवार
सीएम कमलनाथ के ब्लॉग पर नेता प्रतिपक्ष भार्गव का पलटवार Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम कमलनाथ के ब्लॉग पर नेता प्रतिपक्ष भार्गव का पलटवार

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्लॉग में लिखा कि, मुख्यमंत्री बना तो पता चला कि केंद्र सरकार और प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के गलत आर्थिक निर्णयों की वजह से मप्र वित्तीय कठिनाइयों में फंसा है। सीएम के इस ब्लॉग पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ब्लॉग में जो बातें कही हैं। वह हास्यास्पद तो हैं ही लेकिन उनकी पद की गरिमा के विरुद्ध भी हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने प्रदेश की समस्याओं की ओर न देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र पर आक्षेप करके मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को विषयों से भटका रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी और कमलनाथ ने ताल ठोक कर कहा था कि, यदि उनकी सरकार बनी तो 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हजार कर देंगे। बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपये भत्ता और संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे। ऐसी एक-दो नहीं सैकड़ों घोषणा करके उन्होंने 5 सीटें भाजपा से ज्यादा हासिल कर लीं। अब जब कांग्रेस की सरकार बने 14 महीने हो चुके हैं। अब तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति प्रदेश में भीषण जन आक्रोश है।

उन्होंने आगे कहा कि, जनता के बढ़ते दबाव से कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। इन सबके कारण मुख्यमंत्री कमलनाथ चिंतित हैं और इसी कारण वह लगातार केंद्र सरकार के विरुद्ध अनर्गल और तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन इससे मुख्यमंत्री जी को कोई लाभ नहीं होने वाला।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्लॉग में लिखा- प्रदेश वासियों, हम सब मिलकर मप्र की साख को नए आयाम देने की दिशा में अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री बना तो पता चला कि केंद्र सरकार और प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के गलत आर्थिक निर्णयों की वजह से मप्र वित्तीय कठिनाइयों में फंसा है। पिछली सरकार ने प्रदेश में सिर्फ व्यक्ति-वादी राजनीति कर प्रसिद्धि का झूठा प्रचार किया और संसाधन झोंके। कई योजनाएं बगैर पर्याप्त बजटीय प्रावधान के शुरू कर दी गईं। इसका बहुत बड़ा भार हमारी सरकार पर पड़ा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT