जनता के बीच रहकर अपने लिए जगह बना रहे नेता
जनता के बीच रहकर अपने लिए जगह बना रहे नेता Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : जनता के बीच रहकर अपने लिए जगह बना रहे नेता

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। विधानसभा के अगले चुनाव में भले ही अभी सालों की देरी है, लेकिन सिंधिया समर्थक अभी से क्षेत्र में जनता के बीच जाकर अपना स्थान बनाने में अभी से जुट गए हैं। भितरवार विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थक भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर पिछले 4 माह से लगातार गांव-गांव जाकर जनता के बीत अपनी पकड़ तो बना ही रहे हैं साथ ही उनकी समस्याओं को भी दूर कराने में लगे हुए हैं।

चुनाव कोई भी उसमें सेहरा किसके सिर बंधना है इसका निर्णय को जनता ही करती है, यही कारण है कि सिंधिया समर्थक भाजपा नेता राठोर ने अभी से जनता के बीच जाने का क्रम बना लिया है ओर सप्ताह में वह करीब 5 दिन भितरवार क्षेत्र की जनता के बीच रहना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र से कांग्रेस के लाखन सिंह यादव पिछले चार बार से विधायक है। सिंधिया समर्थक मोहन सिंह भी अपने नेता के साथ भाजपा में चले गए ओर वैसे भी जब वह कांग्रेस में थे तब भी लाखन सिंह यादव से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अब जब मोहन सिंह भाजपा में पहुंच गए है तो खुलकर लाखन सिंह के खिलाफ बोलने लगे है, इसके पीछे कारण यह है कि लाखन सिंह कई बार सिंधिया को लेकर बयान दे चुके हैं, यही कारण है कि मोहन सिंह भी लगातार उनकी खिलाफत करने में मैदान में उतर आएं है। वैसे मोहन सिंह भितरवार क्षेत्र से बसपा के टिकट पर एक चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उसे काफी समय हो गया है। अब वह सिंधिया के सबसे नजदीकी माने जाते हैं और उनको भरोसा है कि अगले विधानसभा चुनाव के दौरान उनका नाम भितरवार विधानसभा से आ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए राठोर ने क्षेत्र के हर गांव में पहुंचकर आम लोगों की समस्याएं सुनने का काम शुरू कर दिया है।

जनता के बीच पहुंच करा रहे समस्याएं दूर :

सप्ताह मेें करीब 5 दिन मोहन सिंह क्षेत्र के गांवो में रहकर आम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का काम कर रहे है। भाजपा की प्रदेश मे सरकार है ओर उसमें भी सिंधिया खासे ताकतवर हैं, तो समस्याओं जो लोग बताते हैं उसका निराकरण तत्काल कराकर राठोर जनता के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने में लग गए है। गांवों में जाकर मंच न बना कर जनता के साथ उनके बीच बैठकर उनकी बात सुन रहे हैं और जो भी समस्याएं बताई जाती है उसको नोट कर निराकरण कर फिर उसी गांव में जाकर बता भी रहे हैं। सूत्र का कहना है कि भाजपा को भी भितरवार क्षेत्र से किसी ऐसे नेता की तलाश है जो कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव को टक्कर दे सके, क्योंकि लाखन सिंह चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता अनूप मिश्रा तक को पटकनी दे चुके हैं और लगातार चार बार से विधायक चुनते आ रहे हैं। लाखन सिंह भी क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़े रहते हैं और गांव-गांव जाकर जमीन पर बैठकर लोगों की बात सुनते हैं, जिसके कारण लोग उनको पसंद भी करते हैं, लेकिन अब मोहन सिंह ने भी जनता के बीच रहकर उनके दिल अपनी जगह बनाने का काम शुरू कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT