Rabindranath Tagore Jayanti 2023
Rabindranath Tagore Jayanti 2023 Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

जयंती पर याद किए गए Rabindranath Tagore, मध्यप्रदेश के नेताओं ने किया नमन

Priyanka Yadav

Rabindranath Tagore Jayanti 2023: आज राष्ट्र गान के रचयिता, महान कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नोबल पुरस्कार से सम्मानित, श्रद्धेय स्व. रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती है। हर साल 7 मई को भारत में रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती (Rabindranath Tagore Jayanti) मनाई जाती है। रबीन्द्रनाथ विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आज रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।

रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर कोटिश: नमन: CM

रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- प्रसन्न रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत कठिन है- रबीन्द्रनाथ टैगोर... राष्ट्र गान के रचयिता, महान कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नोबल पुरस्कार से सम्मानित, श्रद्धेय स्व. रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर कोटिश: नमन्। आपका रचनात्मक व्यक्तित्व सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का महान स्रोत रहेगा।

भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, कालजयी साहित्य के सृजनकर्ता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर शत-शत नमन।
नरोत्तम मिश्रा

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang ) ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, विश्व प्रसिद्ध रचनाकार, महान दार्शनिक, 'नोबेल' पुरस्कार से सम्मानित 'गुरुदेव' रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र अभिवादन, आपकी अमर कृतियों द्वारा सांस्कृतिक चेतना का प्रज्वलित प्रेरणा-दीप युगों-युगों तक हम सभी का मार्गदर्शन करेगा।

रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें कोटिश नमन: कमल पटेल

श्रद्धेय स्व. रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा- जो कुछ हमारा है, वो हम तक आता है। यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते है- रबीन्द्रनाथ टैगोर, भारतीय राष्ट्रगान के रचियता, विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT