Sunder Lal Patwa Death Anniversary
Sunder Lal Patwa Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मप्र के पूर्व CM श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि

  • सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

Sunder Lal Patwa Death Anniversary 2023: आज राष्ट्र सेवा के प्रखर मार्गदर्शक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि है। पटवा की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

मोहन यादव ने पटवा की पुण्यतिथि पर आज उनके निवास जाकर उन्हें दी श्रद्धांजलि

आज सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर आज उनके निवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मध्यप्रदेश के विकास में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया। CM मोहन यादव ने कहा- सादगी और सौम्‍यता की प्रतिमूर्ति, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जनसेवा, गरीब कल्याण एवं मध्यप्रदेश के उत्थान के लिए समर्पित आपके कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

श्रद्धेय सुंदर लाल पटवा जी का संपूर्ण जीवन वंदनीय है: शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जनसेवा तथा लोककल्याण को समर्पित श्रद्धेय सुंदर लाल पटवा जी का संपूर्ण जीवन वंदनीय है। सादगी, समर्पण तथा सरलता से परिपूर्ण श्रद्धेय पटवा जी के विराट व्यक्तित्व की छाँव में कई पीढियां तैयार हुई हैं, आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि के अवसर पर निवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

VD शर्मा ने कहा- राष्ट्र एवं समाज उत्थान में आप विभूतियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा

वीडी शर्मा ने भाजपा के आधार स्तम्भ, कुशल संगठनकर्ता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और कहा- राष्ट्र एवं समाज उत्थान में आप विभूतियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT