बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

एमपी में आकाशीय बिजली का बरसा कहर- पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

Priyanka Yadav

Lightning in Madhya Pradesh: प्रदेश में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का कहर जारी हैं, इस बीच अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है,घटना के बाद हड़कंप मच गया है।।

पन्ना में बिजली गिरने से चार की मौत:

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में आज बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे बारिश शुरू होने के साथ ही अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ दुर्गापुर गांव के पास लल्लू अहिरवार के घर में बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर लल्लू अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बारिश से बचने के लिए वहीं पास में खड़े राहगीर भी बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी भी मौत हुयी है।

टीकमगढ़ में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत :

वहीं मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में भी बिजली गिरने से दो किसानों ने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस द्वारा घटना की विवेचना की जा रही है। इसके अलावा यहां बिजली गिरने से 12 से ज्यादा बकरियों की भी मौत हो गई है।

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी-

बता दें, मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है, तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई वही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। इस दौरान बिजली का कहर बरस रहा है। लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

बीते दिनों शहडोल में बिजली गिरने से कई की हुई थी मौत-

इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों ही शहडोल में बिजली गिरने से मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT