पुलिस और जनता में हुई झड़प
पुलिस और जनता में हुई झड़प  Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

लॉकडाउन के उल्लंघन के बाद पुलिस और जनता में हुई झड़प

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां तेजी से फैलती महामारी से हडकंप मचा हुआ है वहीं प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति के बीच नियमों के उल्लंघन की लगातार खबरें लगातार सामने आ रही हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थिति बिगड़ी हुईं इसी बीच प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है लेकिन लोगों पर सख्ती का नहीं कोई असर हो रहा है, उल्लंघन का ताजा मामला इंदौर से सामने आया है।

इंदौर में उल्लंघन के मामलों का बढ़ रहा ग्राफ

संकटकाल के बीच ही लोगों द्वारा नियमों को तोड़ने की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है, मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लाॅक डाउन का उल्लंघन हुआ है। इस मक़मले में वर्ग विशेष के सैकड़ों लोग थाने के आसपास पहुँचे।

लोगों ने थाने का घेराव और किया पथराव

बता दें कि इंदौर में युसूफ नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था,️ जिसके विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने जब लोगों को भगाया तो लोगो ने पथराव किया वही ️हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए जहां संपूर्ण देश में एक साथ लॉक डाउन किया गया, वहीं लोगों से अपने घरों में रहने वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने का आग्रह किया गया था। इसके बावजूद लगातार सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम देखा जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT