कटनी के रास्ते टिड्डी दल ने किया प्रवेश
कटनी के रास्ते टिड्डी दल ने किया प्रवेश Social Media
मध्य प्रदेश

कटनी के रास्ते टिड्डी दल ने किया प्रवेश

Afsar Khan

राज एक्सप्रेस। उमरिया जिले के मानपुर तहसील में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। आशंका को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया है। कटनी के रास्ते टिड्डी दल ने प्रवेश किया है। कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा जिले में तीन स्तरीय मानीटरिंग व्यवस्था जिला, जनपद एवं ग्राम स्तर पर की गई है।

शनिवार को मानपुर तहसील में कटनी जिले की सीमा से लगे ग्राम रक्सा एवं बचहा में टिड्डी दलों के छोटे-छोटे समूह देखे गये हैं। तहसीलदार मानपुर विनय मूर्ति शर्मा, कृषि विभाग के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित दल के अन्य सदस्य किसानों के साथ  मौके पर उपलब्ध हैं।

प्रशासन के द्वारा ध्वनि के माध्यम से तथा अन्य आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। तहसीलदार मानपुर ने बताया कि गांव में क्रेसर मशीन स्थापित है, जिसे चालू कराकर तेज आवाज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों में 50 से 60 किसानों द्वारा छोटे छोटे रकबे में ग्रीष्म कालीन उड़द की फसल ली जा रही है। सभी किसान अपनी फसल को बचाने हेतु सतर्क हैं तथा प्रशासन द्वारा टिड्डियों के प्रकोप से बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में सहयोग दे रहे है।

प्रदेश के अन्य जिलों में दस्तक देने के बाद शनिवार को जिले में भी टिड्डी दल ने अपनी आमद दे दी है, बहरहाल बड़ा असर भी देखने को नहीं मिला है, लेकिन कलेक्टर ने अभी से अधिकारियों को पूरे मामले में सतर्क रहने व निगरानी बरतने के निर्देश जारी कर दिये है, ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न हो सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT