मध्यप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती
मध्यप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती कोरोना पॉजिटिव

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब प्रदेशवासियों के साथ- साथ जनप्रतिनिधियों और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में शिवराज सरकार और भाजपा संगठन के नेताओं में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। अब भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई विधायक संक्रमित जो चुके हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कोरोना पॉजिटिव होने की ट्वीट कर जारी दी। उन्होंने कहा- मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

जिराती ने कहा है कि गुरुवार को कोरोना सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। पिछले 7 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हो वे सतर्क रहें। अगले 5 दिन तक कोई लक्षण दिखते हैं तो अपना सैंपल देकर जांच कराएं। मैं स्वस्थ हूं। पूर्ण रूप से नेगेटिव आने तक मोबाइल का इस्तेमाल कम करूंगा। बहुत जरूरी होने पर ही कॉल या मैसेज करें।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा लगभग 13 विधायक और कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतियादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, भोपाल-ग्वालियर संभाग संगठन मंत्री अशुतोष तिवारी, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT