माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि Social Media
मध्य प्रदेश

चेयरमैन से एक घंटा बहस के बाद आखिरकार मंडल ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल में सोमवार का दिन हलचल भरा रहा है। प्रदेश में लाखों विद्यार्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर पाए तो दोपहर के वक्त कुछ स्कूल संचालक मंडल पहुंचे तो कुछ ने आंदोलन भी कर दिया। भारी जद्दोजहद के बाद फिर आखिरकार माध्यमिक शिक्षा मंडल को आवेदन तिथि में वृद्धि करनी पड़ी।

प्रदेश में स्कूल संचालकों द्वारा तकनीकी खामी को लेकर मंडल का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी। इस खबर के बाद मंडल चेयरमैन ने स्वयं स्कूल संचालकों को बुलाया और चर्चा की। स्कूल संचालक तर्क रख रहे थे की जो विद्यार्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर पाए हैं उसमें उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि मंडल के पोर्टल में ही तकनीकी खामी थी। इस कारण परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए लेकिन मंडल चेयरमैन ने साफ कहा कि कोई तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह आरके सिंह बघेल एवं एच के शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर परीक्षा आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो फिर पूरे प्रदेश में स्कूल संचालक सड़कों पर उतरेंगे। जब बात बढ़ती दिखी तो फिर मंडल को परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ी। मंडल द्वारा कलेक्टरों को जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार 31 दिसंबर तक विद्यार्थी ₹100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद भी अगर जो विद्यार्थी छूट जाते हैं तो 15 जनवरी 2021तक वह ₹2000 विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद भी अगर कोई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाता है तो उसे 31 जनवरी 2021 तक ₹5000 विलंब शुल्क आवेदन करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT