मुंगावली में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देते सीएम और उमा भारती
मुंगावली में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देते सीएम और उमा भारती Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश:उपचुनाव से पहले सीएम ने मुंगावली में किया विकासकार्य का लोकार्पण

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां एक तरफ पक्ष - विपक्ष की बयानबाजी का दौर जारी है तो दूसरी तरफ भाजपा जनता को लुभाने के लिए उपचुनाव से पहले लगातार विकासकार्यो का लोकार्पण कर रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने मुंगावली में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया, साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए। बता दे कि इस सीट पर उपचुनाव होना हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुंगावली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं बार-बार मुंगावली की जनता से मिलने आता हूँ लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज तक यहाँ की जनता से मिलने नहीं आये। सुना है कल एक सोयाबीन के खेत में घुस गए। जब मुख्यमंत्री थे तब तो कभी दुःख-दर्द बाँटने नहीं गए। जब बृजेंद्र यादव जनता की समस्या लेकर कमलनाथ के पास जाते थे तो कमलनाथ उनसे कहते थे, "समय नहीं है, चलो-चलो" बृजेंद्र जी ने उनकी परमानेंट छुट्टी कर दी।

सीएम ने कहा कि मुंगावली के आसपास के क्षेत्रों में जितने जनता के विकास के कार्य भाजपा की सरकार ने किए। कांग्रेस उतना कभी नहीं कर पाई। हमने एक तरफ विकास के कार्य किया और दूसरी तरफ प्राणों से प्यारी जनता का कल्याण किया है। कांग्रेस ने कर्ज माफी नहीं की, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दीं। जिन्हें कर्जमाफी का सर्टिफिकेट दिया, उनका पैसा भी बैंकों को कमलनाथ ने नहीं दिया।

उन्होंने कहा- हमने गरीब को एक रुपये किलो गेहूं, चावल, नमक देने की योजना बनाई। इस योजना को कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि 16 सितंबर से हर गरीब को राशन देने का काम प्रारम्भ किया जायेगा। किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। मेरे स्ट्रीट वेंडर भाई-बहनों, आपको 10 हजार रुपये काम-धंधा शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। इस लोन की गारंटी और ब्याज भी सरकार भरेगी। गरीब परिवारों के बच्चों की इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईएम जैसी उच्च शिक्षा की फीस हमारी सरकार भरवाती थी, लेकिन कमलनाथ ने हमारे भांजे-भांजियों के कल्याण की इस योजना को भी बंद कर दिया। हमने इस योजना को फिर से प्रारम्भ कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा - मेरे भाई-बहनों, भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार गरीबों के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए है। आपसे आग्रह करने आया हूं कि भाजपा को भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दीजिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT