Jitu Patwari President Of Madhya Pradesh Congress
Jitu Patwari President Of Madhya Pradesh Congress  Raj Express
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh Congress Jitu Patwari : बीजेपी को वचन पत्र पर घेरने और कांग्रेस एकता पर जीतू पटवारी का जोर

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • युवा विधायकों और कार्यकर्ताओं पर जताया भरोसा ।

  • पुराने नेताओं को भी साथ लेने की बात कही ।

  • सडक़ों पर उतरकर बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति।

Madhya Pradesh Congress- Jitu Patwari Takes Charge As The New State President Of Congress : भोपाल, मध्यप्रदेश । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संगठन में बदलाव का दौर दिखाई दिया। नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (JITU PATWARI) ने माईक थामने के साथ ही अपने भाषण के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि अब संगठन में कुर्सी से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं को सडक़ पर नजर आना होगा। पटवारी ने जहां बुजुर्ग नेताओं से आशीर्वाद मांगा, वहीं युवा कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाने का साथ देने की अपील की। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को सडक़ पर उतरकर घेरा जाएगा और चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र को निभाने के लिए मजबूर किया जाएगा। जीतू पटवारी के जोशीले भाषण में उन कार्यकर्ताओं को भी तवज्जों दी गई जो अंतिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। पटवारी ने विधानसभा चुनाव की हार के गम को कम करने के लिए हारे हुए प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं से निराश नहीं होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब कांग्रेस(CONGRESS) विपक्ष में रहकर मप्र की जनता की सेवा करेगी।

राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में मप्र कांग्रेस में बड़ा बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है , इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार(UMANG SINGHAR) और उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे(HEMANT KATARE) की भी नियुक्ति की है। तीनों युवा नेताओ की नियुक्ति से कांग्रेस में नए जोश की उम्मीद जागी है। यह जोश मंगलवार को दिखाई भी दिया। नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पदभार ग्रहण करने से पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और वहां से रैली के रूप में सुबह नौ बजे रवाना हुए। उज्जैन से भोपाल के बीच कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत सत्कार में जीतू पटवारी दोपहर 3 बजे की बजाए रात 9 बजे भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे, उन्होंने यहां पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी काम करने की प्रणाली से किसी भी कार्यकर्ता को शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ यदि अन्याय हुआ तो सडक़ से लेकर विधानसभा के भीतर तक उसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अब एकजुट होकर जनता के हक के मामले में बीजेपी सरकार से लड़ेगी।

बीजेपी का वचन पत्र हाथ में लेकर चले:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के वचन पत्र को अपने हाथ में रखे और जनता के बीच जाकर उसे बताए कि बीजेपी सरकार अपने वचनों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने चुनाव में दिए गए वचन पत्र के अनुसार वचन पूरे नहीं किए तो जनवरी अंत में भोपाल में 2 लाख कार्यकर्ताओं के साथ रैली की जाएगी। पदभार ग्रहण समारोह में विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में मिली हार से कार्यकर्ता निराश न हो, कार्यकर्ताओं की आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा। इसी तरह उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी संबोधित किया.

कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाए:

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि कांगे्रस की विचार धारा प्राचीन भारत की विचार धारा के अनुसार है, जिसमें भगवान राम, पैगम्बर सहित सभी धर्मों का समावेश है। सर्वधर्म सद्भाव की भावना है और प्रेम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT